माफीनामा 

इस दुनिया से ऐसे जाना हो कि वापिस न चाहकर न भूलकर भी आना पड़े तो हमारी कोशिश यही रहती है कि समय रहते संभल कर अपने सारे कारोबार को समेट लिया जाय और कुशलतापूर्वक वापसी के लिए तैयारी करके अपनी बारी का इंतेज़ार किया जाय। हो सकता हो बारी आने तक इंतज़ार बहुत करना पड़े लेकिन दुनियाई फैलाव जितना जल्दी हो सके न्यूनतम करने में कोई हर्ज नहीं। ह्रदय की अपार गहराई से अति विनम्रता के साथ आप सभी को प्रणाम करते हुए कृतार्थ ध्वनि के अनकहे शब्दों से आपका सबका शुक्रिया करना चाहूंगा कि आप सभी का साथ मिलने से इस दुनिया में निभना संभव हुआ। साथ ही मुझसे जुड़े उन सभी कार्यों के लिए आपके चरणों में माथा रखकर माफ़ी की गुजारिश करना चाहूंगा जो कभी पूरे नहीं हुए। इंसान वैसे तो कुछ भी कर सकता है क्योंकि केवल इंसानी जामे में ही परम का निवास होता है लेकिन परम का अहसास हो जाने पर कुछ और करने की ख्वाइश ही नहीं रहती है और परम प्राप्ति से पहले कितना कुछ भी कर लिया जाय फिर भी अधूरा सा ही लगता है यानि कि फिर भी कुछ अधूरा रह ही जाता है। शायद ये परम की ही बनाई कोई रीत हो इसलिए इस दुनिया के कार्य आज तक अधूरे ही रहे हैं तो भला हम में से कोई वो रीत कैसे तोड़ सकता है और हम भी उस अधूरापन का हिस्सा ही रहे हैं। इससे आगे और कुछ व्यक्त करने में अपनी असमर्थता जताते हुए फिर से उन सब अधूरेपन व गलतियों के लिए आप सभी से माफ़ी की गुहार लगाते हुए एक तुच्छ रूह अनंतकालीन चिरस्थायित्व को प्रस्थान की ओर तैयार होते हुए माफीनामा पेश कर रही है जिसको मंजूरी लायक करना आपकी व परम कृपालु की अपार-अपार दया से ही संभव है जी। ।। सह आदर सभी को नतमस्तक  प्रणाम।।

Myself Moola Ram, working as Assistant Professor of Agronomy at Agricultural Research Station, Mandor, Jodhpur (Rajasthan), Agriculture University, Jodhpur in India.

Earlier I worked as Research Associate under Network Project on "Harvesting, processing and value addition of natural resins & gums" from 05-03-2010 to 31-07-2012 at Division of Forestry, Central Arid Zone Research Institute, Jodhpur .

 

Here's a list of some of my favorite research crops:

Three things are fundamental for living : ROTI, KAPADA & MAKAN (FOOD, CLOTH AND HOUSE) so, myself has been working and would like to work on rice, wheat & pearl millet and arid pulses for food, cotton for cloth and forestry for house.

Here's a list of some of my favorite research areas:

  1. Organic farming
  2. Natural Resources management
  3. Soil fertility and fertilizer management in cropping system and
  4. Dryland farming research






  1. Motto of Life
  2. Being True Human Being


“If you look at what you have in life, you’ll always have more. If you look at what you don’t have in life, you’ll never have enough.”

- Oprah Winfrey


Favorite Quote :


One thing I know, that I know nothing. - Socrates



m



  1.  

शायद सार्वभौमिक पसंदीदा कविता यही है

In below photo,me working as Incharge - Technical Cell, ARS, Mandor, Jodhpur

 

Thank you 

© Indian Agricultural Services (IAS) 2010

U R Free Counters THANKS

Make a free website with Yola